City Post Live
NEWS 24x7

गया के बाराचट्टी विधानसभा के लोगों का हंगामा, रोड नहीं तो वोट नहीं का गूंजा नारा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : गया जिले के बाराचट्टी विधानसभा के सरवा बाजार में स्थानीय ग्रामीण एवं दुकानदार लोग जन प्रतिनिधियों के रवैए से रोड नहीं तो वोट नहीं देने कि नारे के साथ बुलंद करते हुए विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया है। सरवा बाजार जिटी रोड बाराचट्टी से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बोधगया के जोड़ती है, गया जाने का मुख मार्ग है रोड निर्माण से गया की दूरी में 10 किलोमीटर कि होगी। जदयू नेता राजेश कुमार उर्फ राजू रजक ने बताया कि बाराचट्टी क्षेत्र में मुख्य समस्या रोड का है ग्रामीण और दुकानदार भाइयों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है। एक साल पूर्व में भी सड़क निर्माण को लेकर जीटी रोड NH2 को जाम किए गया था, लेकिन जनप्रतिनिधि आज तक सड़क निर्माण नहीं कराया है सिर्फ आश्वासन देते रहें. इस बार ग्रामीण मन बना लिया है कि रोड नहीं तो वोट नहीं के साथ चुनाव बहिष्कार करेंगे।

बता दें यह रोड बाराचट्टी सरवा बाजार होते हुए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बोध गया को जोड़ती है. इस रोड का निर्माण हो जाने से गया की दूरी में 10 किलोमीटर कमी होगी। इसके साथ ही जातियां गांव के ग्रामीण वीरेंद्र ने बताया कि मेरा गांव में विकास हुआ ही नहीं है मुख्य समस्या सड़क पांच साल में चुनाव जीत कर चले जाते हैं क्षेत्र में विधायक नहीं आते हैं बाराचट्टी विधानसभा का जतियां गांव जो बूथ संख्या एक है यहां से ही प्रत्याशी का किस्मत का पिटारा खुलता है जनप्रतिनिधि बनने के बाद कोई भी विकास का काम नहीं करते है इस बार जो सड़क निर्माण कराएगा उसी का हम लोग समर्थन करेंगे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.