पटना में उपेन्द्र कुशवाहा की पीसी, बीपीएससी के रिजल्ट पर उठाए सवाल, सरकार पर साधा निशाना
सिटी पोस्ट लाइवः रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने 63वीं बीपीएससी के रिजल्ट पर सवाल उठाया है। पटना स्थित रालोसपा कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने सरकार भी हमला किया। उपेन्द्र कुशवाहा ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बीपीएससी के रिजल्ट में रिजर्व कैटेगरी का कट ऑफ मार्क्स जेनरल से भी ज्यादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सब साजिश के तहत किया गया है।
कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर पिछड़ों और वंचितों का कट ऑफ बढ़ाकर उन्हें उनके संवैधानिक हक से वंचित रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसको लेकर लड़ाई लड़ेगी।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी इस गड़बड़ी को लेकर राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखने का काम करेगी।कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री अपने आप को पिछड़े का बेटा कहते हैं देश में पहली बार हो रहा है नरेंद्र मोदी के सरकार में गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है।
Comments are closed.