पटना में उपेन्द्र कुशवाहा की पीसी-‘नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग माने सरकार’
सिटी पोस्ट लाइवः पटना में आज रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस की। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि लाखों शिक्षक सड़क पर उतरे हुए हैं, सरकार को बिहार के नियोजित शिक्षकों की समान काम और समान वेतन की मांग मान लेनी चाहिए नहीं तो अराजक स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन मिलना हीं चाहिए।
उपेन्द्र कुशवाह ने बिहार में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से अभ्यर्थियों को शिक्षक बनने का सपना पूरा होता नहीं दिख रहा है। डीएलएलएड से पास अभ्यर्थी को बहाली प्रक्रिया से दूर रखा गया है यह सही नहीं है। उन्होंने एसटीईटी परीक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार यह पात्रता परीक्षा आठ साल के अंतराल पर ले रही है लेकिन उन आठ साल में बहुत से छात्रों की उम्र सीमा समाप्त हो चुकी है। सरकार को उनके बारे में भी सोंचना चाहिए।
पटना से वंदना शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.