City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत से उठाकर सीधा संसद भेज दिया था उपेन्द्र कुशवाहा ने, मुखिया जी आज भी करते हैं गुणगान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पंचायत से उठाकर सीधा संसद भेज दिया था उपेन्द्र कुशवाहा ने, मुखिया जी आज भी करते हैं गुणगान

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों में यह खबरें कई बार आयी हैं कि उपेन्द्र कुशवाहा का कुनबा बिखर रहा है। उनके नेता उन्हें छोड़कर दूसरी पार्टियों का रूख कर रहे हैं, बगावत रालोसपा का मुकद्दर बनी है लेकिन रालोसपा के एक सांसद ने रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को एहसानों को आज भी याद रखा है। वो सांसद हैं रामकुमार शर्मा। सीतामढ़ी के सांसद रामकुमार शर्मा ने उपेन्द्र कुशवाहा के एहसान याद करते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा ने मुझे एक पंचायत के मुखिया से सांसद बनाया, अब तो उपेन्द्र कुशवाहा जो कहेंगे वही करूंगा। हांलाकि सांसद रामकुमार शर्मा ने यह भी दावा किया है कि हमने कई बड़े-बड़े कार्य किये जो दूसरा नेता सोंच भी नहीं सकता। सांसद राम कुमार शर्मा सोनबरसा प्रखंड के घुरघुरा हनुमान नगर गांव में मुखिया नंदलाल महतो के दरवाजे पर जनता से रूबरू हो रहे थे. इस दौरान सांसद ने सीतामढ़ी के विकास की बातें की, उससे साफ जाहिर था कि उनकी इच्छा महागठबंधन के टिकट पर यहीं से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की है.

अपनी उपलब्धियों में उन्होंने लक्ष्मणा नदी जीर्णोद्धार, बाढ़ से नुकसान के बाद तीन पुलों की स्वीकृति, रातो नदी पर 106 करोड़ की लागत से बांध, नरकटिया-रक्सौल बड़ी लाइन, विधुतीकरण के बाद दिल्ली-मुम्बई तक सीतामढ़ी से रेल सेवा, पाटलिपुत्र तक ट्रेन, जिले में दूसरे केंद्रीय विद्यालय की स्वीकृति, 500 बेड का मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति, मां सीता के मायके जनकपुर तथा ससुराल अयोध्या तक मां जानकी पथ की स्वीकृति, सीतामढ़ी को पर्यटक क्षेत्र घोषित कराने तथा उसके लिए 107 करोड़ से कार्य जारी हो जाने को शामिल किया.सांसद ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर परसा-मढिया पथ के चैड़ीकरण के लिए कार्य करने का आश्वासन भी दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.