वाल्मीकिनगर में उपेन्द्र कुशवाहा ने दलित बस्ती में टीकाकरण देखा, दिवंगत कार्यकर्ताओं को दी श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव : बगहा के वाल्मीकिनगर से जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा ने यात्रा की शरुआत की है। उपेंद्र कुशवाहा ने अपने यात्रा के दौरान सबसे पहले वाल्मीकिनगर के दलित बस्ती में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया और फिर बगहा पहुंचे। यहां उन्होंने कोरोना से दिवंगत हुए जेडीयू कार्यकर्ताओं के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूती को ले विचार विमर्श किया। वहीं उपेन्द्र कुशवाहा की यात्रा से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गयी है।
उपेंद्र कुशवाहा ने इस मौके पर कहा कि बगहा से शुरू हुई यात्रा बिहार के सभी जिलों में होगी और वे प्रत्येक जिले में एकदिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी की मजबूती को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव से पहले जेडीयू एक फिर से बिहार की बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।
उपेन्द्र कुशवाहा की इस यात्रा के दौरान कोरोना, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से चलाई जा रही सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने में जेडीयू कार्यकर्ताओं की अधिकाधिक भूमिका सुनिश्चित करने पर भी चर्चा होगी।
यात्रा के क्रम में जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष कोरोना या अन्य कारण से हताहत पार्टी के साथियों के परिजनों से वे मुलाकात करेंगे और हालचाल जानेंगे। साथ ही जिस इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं, वहां जाकर मुआयना भी करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा की यात्रा का काफिला पश्चिम चंपारण के बाद 11 जुलाई को मोतिहारी, 12 जुलाई सीतामढ़ी, 13 जुलाई मधुबनी, 22 जुलाई रोहतास, 23 जुलाई कैमूर, 24 जुलाई बक्सर और 25 जुलाई को भोजपुर पहुंचेगा।
Comments are closed.