सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू की राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि केन्द्रीय मत्रिमंडल में पार्टी की भागीदारी को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। कुशवाहा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार कोई इतनी बड़ी चीज नहीं है जितनी बातें हो रही हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया था और उन्होंने फैसला लिया तथा वह कार्यरूप में उतरा।
उपेन्द्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह को मंत्री बनने पर सीएम द्वारा बधाई का कोई ट्वीट नहीं करने पर सफाई देते हुए कहा कि बधाई देने का एक ही माध्यम नहीं है। कहा कि यह सब मीडिया की बातें हैं। आप ही लोग संख्या और नाम चला रहे थे। मुझे ऐसी किसी बातचीत या मांग की जानकारी नहीं है। आरसीपी सिंह को केन्द्र में मंत्री बनाए जाने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष का कोई चुनाव नहीं होना है।
वहीं बिहार जेडीयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि रामचन्द्र प्रसाद सिंह ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। अगले तीन साल तक वे इस पद पर रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर कोई वैकेंसी नहीं है। यह भी कहा कि जेडीयू ने कभी भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में संख्या और विभाग की डिमांड नहीं की थी।
Comments are closed.