सिटी पोस्ट लाइवः गोपालगंज मामले को लेकर बिहार की सियासत में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करने का एलान किया और इसको लेकर राबड़ी आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। तेजस्वी के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने भी गोपालगंज जाने का एलान किया था। पीएमसीएच में घायल आरजेडी नेता जेपी यादव से मिलने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा था कि वे गोपालगंज जाएंगे। आज वे गोपालंगज पहुंच भी गये। बार्डर पर बैरिकेडिंग हटवाकर वे आगे बढ़े लेकिन मीरगंज में उनको रोक लिया गया।
सीमा पर जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो वो आगे तो बढ़ गए लेकिन आगे जाकर एसडीओ ने उन्हे रोक दिया.इस दौरान उपेंद्र कुशावाहा और एसडीओ के बीच जमकर नोक झोंक हुई. कुशवाहा जहां हर हाल में जेपी यादव के परिजनों से मिलने की जिद पर अड़े रहे वहीं एसडीओ उन्हें एक कदम भी आगे बढ़ने से रोकते रहे. इस दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आपके हाथ में लाठी है आप चलाइए लाठी हमपर. आप किसी को कैसे रोक सकते हैं. हम वहां कोई पॉलिटिकल एक्टिवीटी करने नहीं जा रहे हैं. फिर भी एसडीओ साहब अपनी बात पर अड़े रहे और कहते रहे कि मैं आपको वहां जाने नहीं दूंगा. आप कुछ भी कर लीजिए वहां जाने की इजाजत नहीं दी सकती है. आप डीएम साहब से बात करिए. इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर डीएम साहब ने कोई आदेश दिया तो वो आदेश दिखाइए मैं क्यों डीएम से बात करूंगा.
Comments are closed.