City Post Live
NEWS 24x7

मोदी को पीएम बनने से रोकना चाहते हैं कुछ बिभीषण : कुशवाहा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए के सीट शेयरिंग के फार्मूला से बेहद नाराज हैं. उन्होंने आज फिर से हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में कुछ बिभीषण हैं जिनकी वजह से नुकशान हो रहा है. कुशवाहा ने ये खुलासा अभी नहीं किया कि बिभीषण कौन है .लेकिन इतना जरुर कहा कि समय आने पर उनके नाम का वो खुलासा जरुर कर देगें.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि एनडीए के भीतर कुछ लोगों ऐसे हैं जो नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने देना नहीं चाहते हैं और समय आने वो इसका खुलासा वो करेंगे. सीट शेरयिंग की खबर को उन्होंने को भ्रामक बताते हुए कहा कि सीटों के बटवारे को लेकर अभीतक कोई बैठक नहीं हुई है. भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी ने आधिकारिक बयान जारी कर इसे गलत बताया है. उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. दक्षिण के राज्यों में आरक्षण सबसे ज्यादा है लेकिन ये राज्य सबसे ज्यादा विकसित हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा ने सियासी खीर को लेकर दिये बयान पर कहा कि हमारी पार्टी 25 सिंतबर से पैगाम-ए-खीर कार्यक्रम को आयोजन शुरू करेगी. इसका मकसद समाज के सभी तबकों को एक सूत्र में जोड़ना है. खीर बनाने में सभी लोगों का योगदान होगा. इसमें यदुवंशी यानि कृष्णवंशी के लोग दूध, कुशवंशी यानि रामवंशी के लोग चावल डालेंगे. ब्राह्रमण समाज के लोग गुड़ या चीनी डालेंगे. अतिपिछड़ा समाज के लोग पंचमेवा और दलित भाई तुलसी का पत्ता डालेंगे और फिर खीर तैयार होने पर मुसलमान का दस्तरखान लगाकर सभी लोग मिलकर खीर खाएंगे क्योंकि दस्तरखान पर बैठने वाला ना कोई बड़ा होता और ना ही कोई छोटा.जाहिर है जो सीट शेयरिंग का फार्मूला सामने आ रहा है वो कुशवाहा को मंजूर नहीं है. कुशवाहा की नाराजगी को देखते हुए आरजेडी और कांग्रेस ने उनके ऊपर डोरे डालना शुरू कर दिया है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.