बाढ़ में नजर नहीं आए उपेन्द्र कुशवाहा, अब 12 अक्टूबर को लोहिया की पुण्यतिथि मनाने आ रहे हैं
सिटी पोस्ट लाइवः सियासत में संवेदना कितनी कम मात्रा मे होती है यह पटना के भीषण जलजमाव में फंसे लोग शायद बेहतर जान गए होंगे। कैसे नेताओं ने उन्हें उनके हाल छोड़ दिया। कुछ तो खुद इस मुसीबत में फंसे रहे और कुछ ने तो उनकी सुध हीं नहीं ली। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी आफत के वक्त पटना से दूर हीं रहे। वो भी कहीं नजर नहीं आए। अब वे 12 अक्टूबर को पटना में लोहिया की पुण्यतिथि मनाने आ रहे हैं। पटना की सड़कों पर होर्डिंग और बैनर लगाये गये हैं।
12 अक्टूबर को बापू सभागर में डाॅ. राम मनोहर लोहिया की 52वीं पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया है। हांलाकि यह कार्यक्रम राजद, कांग्रेस, रालोसपा, ‘हम’, वीआईपी द्वारा आयोजित है। इस कार्यक्रम के संयोजक उपेन्द्र कुशवाहा हैं। यानि महागठबंधन के तमाम दलों और उसके नेताओं को फिर एक साथ लाने की कवायद है चाहे बहाना इस कार्यक्रम का हीं क्यों न हो।
Comments are closed.