उपेन्द्र कुशवाहा ने ‘धनानंद’ से कर दी है नीतीश और मोदी सरकार की तुलना
सिटी पोस्ट लाइव : जेएनयू में छात्रों का विवाद मामला पूरी तरह से राजनीतिक रूप ले लिया है.विपक्षी दलों के तमाम नेता केंद्र सरकार पर आक्रामक हो गए हैं. बिहार के भी कई विपक्षी नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला तेज कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी मोर्चा संभाल लिया है. छात्रों की इस लडाई के साथ खड़े होते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने जेएनयू छात्र विवाद के बहाने बिहार सरकार पर भी हमला बोला है.कुशवाहा ने बिहार और केंद्र सरकार को धनानंद की संज्ञा दे दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि …धनानन्द ने भी आमलोगों को निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रखने का प्रयास किया था जिसे आचार्य विष्णुगुप्त ‘चाणक्य’ और वीर चंद्रगुप्त मौर्य ने गद्दी से हटाया था. आज निशुल्क शिक्षा के प्रति केंद्र व बिहार की स्थिति भी धनानन्दी है.
गौरतलब है कि शिक्षा को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा लगातार बिहार में आन्दोलन कर रहे हैं.बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देने का आरोप वो नीतीश सरकार पर लगा रहे हैं.अब तो केंद्र सरकार द्वारा मंजूर दो केन्द्रीय विद्यालयों की राह में राज्य सरकार पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने 26 नवम्बर से पटना में आमरण अनशन शुरू कर देने का ऐलान कर दिया है.उपेन्द्र कुशवाहा का नारा है- शिक्षा बिना जीना बेकार.
Comments are closed.