City Post Live
NEWS 24x7

उपेंद्र कुश्वाहा ने LJP में टूट पर दी सफाई और भतीजों को दी नसीहत.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :LJP को तोड़ने के अपने ऊपर लगे आरोप का JDU नेता ने खंडन किया है.JDU के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा कि लोजपा परिवार की पार्टी थी. अब भी यही दिख रहा है कि चाचा-भतीजे में मामला कितना गरमा गया है. अब परिवार के अंदर किसी विवाद में दूसरे पर आरोप लगा देना सही नहीं है. अपना घर संभलता नहीं है तो दूसरे पर आरोप लगा देते हैं.उन्होंने कहा, “फिलहाल बिहार में जो दो सो कॉल्ड भतीजा हैं, जो अपने को नेता और पार्टी का मालिक समझते हैं. उनका जो रवैया है, उसमें तो ऐसा होना ही था.”

कुशवाहा ने इशारों में तेजस्वी पर भी हमला बोलते हुए ये भी कहा कि जो लोग नहीं संभलेंगे, आगे उन्हें भी ऐसा ही भुगतना होगा. उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन के सम्पर्क में भी जेडीयू के विधायक होने की बात पर कहा कि जो लोग भी ऐसा दावा कर रहे हैं वो अपने आप को धोखा दे रहे है. उन्हें भी पता है कि सच्चाई क्या है. जेडीयू पूरी तरह से एकजुट है. कुछ दिन पहले तक चिराग पासवान भी दावा कर रहे थे कि नीतीश कुमार को किसी भी कीमत पर मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. उनका क्या हश्र हुआ ये दुनिया देख रही है. अब जो लोग फिर से जेडीयू को लेकर दावा कर रहे हैं उनका भी अंजाम कुछ ऐसा ही न हो जाए इसका ख्याल रखें.

लेकिन RJD के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लोजपा को तोड़कर जेडीयू को कोई फायदा नहीं होनेवाला क्योंकि चिराग पासवान जिधर रहेंगे रामविलास पासवान के वोटर उधर ही रहेंगे. जेडीयू को अपना विधायक भी बचाकर रखना होगा. पता नहीं कब क्या हो जाए. बस थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए. लालू यादव को बिहार आने दीजिए, सब पता चल जाएगा.गौरतलब है कि RJD की तरफ से पहले ही चिराग पासवान को ऑफर मिल चूका है.RJD को ये बखूबी पता है कि LJP के कोर वोटर चिराग पासवान को ही अपना नेता मानेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.