City Post Live
NEWS 24x7

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा मुझे नीच कहनेवाले नीतीश कु. अपना DNA रिपोर्ट दिखाइये

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

उपेन्द्र कुशवाहा का नीतीश कु. पर बड़ा हमला, कहा-अपनी DNA रिपोर्ट दिखाइये नीतीशजी

सिटी पोस्ट लाइव : कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना बड़ा भाई बताने वाले रालोसपा सुप्रीमो ,केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज एकबार फिर से  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोल दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से उनकी डीएनए रिपोर्ट मांग दी है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नीच कहने वाले नीतीश कुमार के जिस डीएनए पर प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था ,आजतक नीतीश कुमार ने अपना डीएनए रिपोर्ट क्यों नहीं दिखाया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नीच कहने वाले नीतीश कुमार अपनी DNA रिपोर्ट दिखाएँ.

 कुशवाहा ने कहा  कि नीतीश कुमार उन्हें ‘नीच’ बताया है. कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के भाषण पर राज्य भर से बाल और नाखून भेजने वाले खुद दूसरे को ‘नीच’ कह रहे हैं, इसलिए वे अपना डीएनए रिपोर्ट दिखाएं.दरअसल, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब उपेन्द्र कुशवाहा से जुड़े सवाल पूछे गए तो नीतीश कुमार ने ये कह दिया कि बहस का स्तर इतना नीचे मत गिराइए. नीतीश कुमार के इस बयान को आधार बनाते हुए रालोसपा नेता नागमणि का कहना है कि इसका सीधा मतलब है कि नीतीश कुमार उपेन्द्र कुशवाहा को नीच स्तर का मानाने हैं. नागमणि ने नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए यहाँ तक कह दिया कि होश में रहें नीतीश कुमार.

उपेन्द्र कुशवाहा ने केवल नीतीश कुमार से उनकी डीएनए रिपोर्ट ही नहीं मांगी है बल्कि ये भी चेता दिया है कि पिछले चुनाव से ज्यादा ज्यादा सीटें उन्हें इसबार चाहिए. पीछलीबार बार तीन सीटों पर चुनाव लड़कर तीनों सीट पर जीतने वाले उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में उनकी पार्टी का जनाधार बढ़ा है. संगठन मजबूत हुआ. कई बड़े कुशवाहा नेता उनके साथ जुड़े हैं, इसलिए इसबार उन्हें ज्यादा सीटें चाहियें.

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगर किसी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देनी होती है तो वो एक वाक्य बोलकर उस मुद्दे को खारिज कर देते हैं. ऐसा ही उन्होंने पटना में एक निजी चैनल के कॉन्क्लेव में किया. लेकिन इसबार उनके इस एक वाक्य को लेकर ही बवाल मच गया है. शनिवार को जब केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नीतीश कुमार के बारे में बोले गये वक्तव्य पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा कि कहां सवाल जवाब का स्तर इतना नीचे ले जा रहे हैं. नीतीश ने कहा कि बिहार में सीटों का जो भाजपा के साथ बराबरी का समझौता हुआ है उससे उन सारे लोगों की भविष्यवाणी ग़लत साबित हुई जो ये बोला करते थे कि उनकी पार्टी को 8, 10 या 12 सीटें मिलेंगी. नीतीश कुमार के इस एक वाक्य को “ कहाँ सवाल जबाब का स्तर इतना नीचे ले जा रहे हैं”, को पकड़ कर उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा इसका अर्थ अपने को नीतीश कुमार द्वारा नीच बताया जाना करार दे रहे हैं.

उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच शुरू हुए इस गहमशान से सबसे ज्यादा खुश आरजेडी के नेता हैं. आरजेडी नेता भाई बिरेन्द्र ने कहा कि अब उपेन्द्र कुशवाहा को एक मिनट भी एंदेए में नहीं अरहना चाहिए. उन्हें अपने मान सम्मान का ध्यान रखते हुए तुरत मंत्री पद से इस्तीफा देकर महागठबंधन में आ जाना चाहिए.लेकिन जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सफाई देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार की ये भाषा नहीं है. नीतीश कुमार किसी को नीच नहीं कह सकते. उन्होंने बहस के स्तर को नहीं गिराने की बात इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कही थी. लेकिन उसका गलत अर्थ रालोसपा नेता निकाल रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.