City Post Live
NEWS 24x7

मांझी से मिले उपेन्द्र कुशवाहा, कहा- ‘आल इस वेल’ लेकिन कुछ लोग फैला रहे अफवाह.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मांझी से मिले उपेन्द्र कुशवाहा, कहा- ‘आल इस वेल’ लेकिन कुछ लोग फैला रहे अफवाह.

सिटी पोस्ट लाइव : 13 नवम्बर को महागठबंधन की ओर से पूरे बिहार में केंद्र सरकार  की बिफलाताओं को लेकर धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पूरे बिहार में धरना की तैयारी चल रही है.उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम को लेकर बीच में कनफ्यूजन पैदा करने की कोशिश की गई. कार्यक्रम के सिलसिले में अलग-अलग तरीक़े से बात होने लगी. लेकिन इन बातों में कोई दम न पहले था और न अब है. उन्होंने कहा कि हमारा ये कार्यक्रम जनता का कार्यक्रम है. क्योंकि केंद्र सरकार के रवैये की वजह जनता परेशान है. नौजवान परेशान है.किसान भी परेशान है.

उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि  बिहार सरकार ने किसानों के लिए रोडमैप बनाया था उसका क्या हुआ किसी को आजतक नहीं पता. बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और लॉ एंड आर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की इस धरने में महागठबंधन के साथ-साथ वामथल भी साथ रहेंगे. जो लोग महागठबंधन में बयानबाजी करते हैं, वे पहले अपने पार्टी के नेताओं को पूछ लें, फिर बयानबाजी करें क्योंकि इससे कनफ्यूजन की स्थिति उत्पन्न होती है. बाद में पार्टी को आधिकारिक बयान जारी करना पड़ता है.

रालोसपा प्रमुख ने कहा कि आरजेडी की तरह आधिकारिक रूप से कह दिया है वे भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. जीतनराम मांझी को लेकर कहा कि वे महागठबंधन में हैं और रहेंगे. महागठबंधन के सभी दल समेत वामदल भी मौजूद रहेंगे. महागठबंधन की एकता पर उन्होंने कहा की कुछ तो तुमने बदनाम किया कुछ आग लगाई लोगो ने. आज मांझी को मनाने के लिए खुद उनको मनाने उपेन्द्र कुशवाहा पहुँच गए.घंटों मांझी के साथ बैठक की.उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है.आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा मांझी के आवास पहुंचे.दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई.फिर कुशवाहा वहां से चुपचाप निकल गए.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.