YesMan साहब मजदूरों-छात्रों को वापस लाने में हाथ-पांव क्यों फूल रहे?
सिटी पोस्ट लाइव : डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने साफ़ कर दिया है कि भारत सरकार ने प्रवासी मजदूरों के वापस लौटने का रास्ता तो साफ़ कर दिया है लेकिन उनको बिहार लाना बस से संभव नहीं है.मोदी ने कहा कि बिहार के 27 लाख से ज्यादा लोग परदेस में फंसे हैं, सभी को बस से वापस लाना संभव नहीं.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांगी है.मोदी ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग क्या की,उनकी पार्टी में ही उनका विरोध शुरू हो गया.बीजेपी विधान पार्षद ने कहा कि नीतीश कुमार क्यों नहीं बोल रहे हैं, मोदी क्यों नीतीश कुमार के भोंपू बने हुए हैं.
सुशील मोदी के इस बयान के बाद तेजस्वी यादव और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने भी हमला बोल दिया है.तेजस्वी यादव ने दो हजार बसों की अपनी तरफ से व्यवस्था करने का ऐलान कर दिया है वहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर मोदी पर अटैक किया है और कहा है कि प्रवासी विद्यार्थियों और मजदूरों को वापस लाने में आपके हाथ-पांव क्यों फूल रहे हैं YesMan साहब? उन्होंने आगे लिखा है कि आप अपने YesBoss से क्यों नहीं पूछते कि 15 वर्षो में संसाधन, रोजगार सृजन व शिक्षा के नाम पर ढोंग क्यों किया? माफी मांगकर इस्तीफा दीजिए, जनता अपना इंतजाम कर लेगी !
Comments are closed.