सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सियासत से अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन छोड़ने का एलान कर दिया है। पार्टी नेताओं के साथ आपात बैठक के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने ये बड़ा फैसला लिया है। बैठक में उन्हें पार्टी की तरफ से किसी भी फैसले के लिए अधिकृत कर दिया गया था।
उपेन्द्र कुशवाहा बिल्कुल हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी की राह पर चलते दिख रहे हैं। जीतन राम मांझी ने जिस तरह पहले महागठबंधन छोड़ने का एलान किया लेकिन एनडीए मे शामिल होने का एलान उस वक्त नहीं किया था ठीक उसी तर्ज पर फिलहाल कुशवाहा ने एनडीए में शामिल होने का एलान नहीं किया है। इससे पहले आरएलएसपी की आपात बैठक में पार्टी अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन के खिलाफ गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होनें पार्टी की बैठक में कह दिया है कि अब फैसला लेने का वक्त आ गया है।
रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक में कहा है कि महागठबंधन में पार्टी को सम्मान नहीं मिल रहा है। हमने बहुत कोशिश की पर सम्मानजनक सीटें हमें नहीं मिल रही हैं, ऐसे में अब वक्त आ गया है कि हम फैसला ले। कुशवाहा ने कहा कि आगे की लड़ाई कैसे लड़नी है सभी राय दें। महागठबंधन के बाद आगे क्या रास्ता हो सभी बतायें। पार्टी के कार्यकर्ता कुशवाहा के सामने अपनी बात रख रहे हैं।
उपेंद्र कुशवाहा की बैठक में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि ‘अगला सीएम कैसा हो उपेन्द्र कुशवाहा जैसा हो।’ इससे पहले रालोसपा के प्रधान महासचिव आनंद माधव ने कहा कि महागठबंधन आज आईसीयू में पहुंच गया है। महागठबंधन की स्थिति नाजुक हो गई है। आज की बैठक के बाद कोई भी फैसला लिया जा सकता है। वहीं एनडीए में जाने के सवाल पर उऩ्होनें कहा कि राजनीति में कभी रास्ते बंद नहीं होते। हमारे लिए कई विकल्प खुले हुए हैं।
Comments are closed.