केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया एम्स का सघन निरीक्षण

City Post Live - Desk

केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने किया एम्स का सघन निरीक्षण

सिटी पोस्ट लाइवः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने पटना एम्स का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चैबे ने एम्स के वर्तमान व्यवस्था के निरीक्षण के साथ ही नई सुविधाओं के बहाली, राष्ट्रीय आरोग्य निधि के तहत प्रत्येक एम्स को 10-10 लाख रुपये उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों के इलाज पर प्राथमिकता देना, एम्स परिसर में खाली जमीनों पर सघन वृक्षारोपण करने सहित अनेक निर्देश दिए। श्री चैबे ने निरीक्षण के दौरान अनेक मरीजों से मुलाकात कर हाल समाचार जाना तथा उनके त्वरित निदान का निर्देश निदेशक और चिकित्सकों को दिए।

विभिन्न वार्डों और विभागों के निरीक्षण के दौरान श्री चैबे सैकड़ो मरीजों से व्यक्तिगत तौर पर मिले।श्री चैबे इस दौरान चिकित्सकों, नर्सों, मेडिकल व नर्सिंग के छात्र-छात्राओं और अन्य कर्मचारियों से भी मुलाकात कर उनका हाल समाचार और समस्याओं की जानकारी ली। श्री चैबे ने इस दौरान सभी को बताया कि कि कोई भी समस्या होने पर उन्हें जानकारी दी जाए। सुधार के लिए श्री चैबे ने इनसे विशेष सुझाव भी अपने आधिकारिक ईमेल पर मांगे। मरीजों से मिलने के दौरान कुछ बच्चों के गरीब माता-पिता ने शिकायत की कि आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद उन्हें उनका पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। श्री चैबे ने जब चिकित्सकों से इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा तो बताया गया कि आई इ एम (इनबोर्न एरर ऑफ मेटाबॉलिज्म) और जी आर बी (गुइलियन बार्ब सिंड्रोम) जैसे दो रोग आयुष्मान भारत के रोगों की सूची शामिल नही है जिसके कारण ये सुविधा नही मिल रही।

श्री चैबे ने इसपर तत्काल आयुष्मान भारत के सीईओ से टेलीफोन पर बातचीत कर तत्काल इन दोनों रोगों को आयुष्मान भारत के रोगों की सूची में शामिल करवाया। इसके बाद पटना एम्स के निदेशक ने रोगियों को आश्वासन दिया कि उन्हें आयुष्मान भारत का सुविधा मिलेगा। एम्स परिसर में सघन वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया निरीक्षण के उपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी कुमार चैबे ने कहा कि पटना एम्स के सभी विभागों और वार्डों का काम संतोषजनक है। लेकिन अभी भी इसमें बहुत सुधार की गुंजाइश है। एम्स का गठन आम लोगों को सस्ते और अच्छे इलाज के लिए हुआ है।

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना लागू कर गरीबों के लिए एक बहुत बड़ा काम किया है। लेकिन आयुष्मान भारत योजना के साथ लापरवाही हम बर्दाश्त नही करेंगे। पटना एम्स में इसपर और ध्यान देने की जरूरत है। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ एम्स पटना के निदेशक प्रभात कुमार सिंह, उपनिदेशक( प्रशासन ) परिमल कुमार सिन्हा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सी एम सिंह एवं पटना एम्स के सभी संकायों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Share This Article