सदन में प्रस्तुत केंद्रीय बजट अंत्योदय से सर्वोदय को पूरा करने वाला बजट: गिलुवा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदन में प्रस्तुत केंद्रीय बजट अंत्योदय से सर्वोदय को पूरा करने वाला बजट है। गिलुवा ने शनिवार को कहा कि ग्रामीण विकास के साथ गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में सार्थक पहल है। किसानों की आय को दोगुनी करते हुए उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने का प्रयास किया गया है। सोलर ऊर्जा शक्ति के विकास, सोलर पंप से सिंचाई, किसान रेल से कृषि उत्पाद को बाजारों तक पहुचने की व्यवस्था, मछली और दूध उत्पादन को बढ़ावा जैसे सारे प्रयास किसानों को मजबूती प्रदान करने वाले हैं। गिलुवा ने कहा यह बजट नई शिक्षा नीति के साथ देश की परम्परा और संस्कृति को सम्मान के साथ, पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की गई है। देश में बुनियादी सुविधाओं का विकास, सबको स्वास्थ्य सुविधा की उपलब्धता, रोजगार का सृजन, महिलाओं के स शक्ति करण के साथ भ्रष्टाचारमुक्त भारत की सोच है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि यह बजट किसानों को, युवाओं के लिये नए अवसर उपलब्ध कराने वाला है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि यह बजट भारत में तकनीक के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर उपलब्ध कराने वाला है। प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बजट नए भारत के सपनों को तेजी से धरातल पर उतारने वाला है। मध्यम वर्ग को टैक्स में सहूलियत देकर सरकार ने बड़ी राहत दी है। बजट पर प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह बजट सर्वसमावेशी एवं सर्व हितकारी है।
Comments are closed.