City Post Live
NEWS 24x7

बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ राजद ने दिया धरना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 सिटी पोस्ट लाईव:बेरोजगारी,भ्रष्टाचार और महंगाई के खिलाफ राजद ने दिया धरना.  केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के खिलाफ युवा राजद के कार्यकर्ता ने समाहरणालय गेट के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का  कार्यक्रम किया गया.”रोजगार नही तो सरकार नही” नारे  के साथ पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. सभा को संबोधित करते हुए युवा राजद के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि – “मोदी सरकार ने कहा था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देंगे, लेकिन अभी तक एक भी बेरोजगार को रोजगार नही मिला है”.

 

इंद्रजीत यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि – “सरकार महंगाई और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में असमर्थ रही है. महंगाई, नोट बन्दी, जीएसटी, डिजिटल इंडिया से देश तबाह हो चुका है और अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है, जिस में सुधार अब इस सरकार के बस की बात नही है. उन्होंने कहा कि  भीड़तंत्र की आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में यह सरकार असमर्थ साबित हो रहा है और इस सरकार के नाकामियों के चलते महिला और लोकतंत्र खतरे में है.  वही सभा को संबोधित करते हुए राजद जिलाध्यक्षक इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने कहा कि – “राजद ने हमेशा गरीबो, दलितों व छात्रों एवं बेरोजगारों के हित मे लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ती रहेगी. युवा राजद द्वारा मांग व नारा एकदम जायज है – “रोजगार नही तो सरकार नही”. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि – “भाजपा सरकार जनता को मूर्ख बना अपना फायदा देख रही है. जनता जल्द उन्हें सबक सिखाएगी. राजद द्वारा सरकार के नीतियों के विरुद्ध आगे भी आंदोलन जारी रखेगी”.

वही सभा को संबोधित करते हुए छात्र राजद जिलाध्यक्ष साहिल उर्फ सोनू मांगो को जायज बताते हुए कहा कि – “अब राजद कार्यकर्ता सहित जनता भी चुप नही बैठेगी. सरकार की नाकामी सब देख चुके हैं.  सरकार से केवल पूंजीपतियों को फायदा हुआ है. गरीब जनता, दलित व छात्र एवं बेरोजगारों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. आपको बता दें कि मौके पर छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष अमजद खान सहित कई  बड़े नेता उपस्थित रहे.

प0 चम्पारण बेतिया से सतेंद्र पाठक की रिपोर्ट.

यह भी पढ़ें – तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.