City Post Live
NEWS 24x7

मामा साधु ने तेजस्वी को बताया भकचोन्हर तो समर्थन में उतरे राजद नेता, कहा-दम घुट रहा है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी कल दिल्ली में हुई. परिवार के सहमति के साथ -साथ बेहद निजी तरीके से सिर्फ़ परिवार के लोगों की मौजूदगी में हुई यह शादी पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा. जबकि बिहार में तेजस्वी की शादी को लेकर बयानबाजी तेज हैं. कई लोग तेजस्वी के दूसरे धर्म में शादी करने के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और कुछ लोग विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वालों में उनके खुद के मामा साधु यादव हैं. जिन्होंने तेजस्वी को भकचोन्हर तक कह दिया.

साधु यादव ने तेजस्वी की शादी को लेकर कहा कि ये लड़का नाम ख़राब कर दिया है. इसको तो एयरपोर्ट पर उतरते के साथ जूता मरना चाहिए. ये अब किस मुंह से यादवों के पास वोट मांगने जायेगा. कौन बनाएगा बिहार में इसको मुख्यमंत्री. यादव होकर दूसरे धर्म में जाकर शादी कर लिया. बिहार में यादवों की संख्या 21 प्रतिशत है. उसको कोई लड़की नहीं मिली जो दूसरे धर्म की लड़की से शादी किया है. यही नहीं उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि इन्ही के जैसे लोग लालू परिवार को बर्बाद करने में लगे हैं. इस बयान के बाद राजद के भीतर खलबली मच गई है.

तेजस्वी की शादी पर मामा साधु यादव के कड़े एतराज के बाद राजद नेता शक्ति यादव ने मामा साधु यादव पर करारा हमला बोला है.  शक्ति यादव ने कहा कि यह वैसे लोग हैं जिन्हें रसम में घोटने का मौका नहीं मिला तो उनका दम घुट रहा हैं. ये लोग वहीं हैं जो धर्म और जाती की राजनीति करते हैं. जात और धर्म मानवता से ऊपर नहीं है. इसलिए इस तरह की बातें करना अशोभनीय है.

गौरतलब है कि तेजस्वी की दुल्हन इसाई धर्म से आती हैं. रिचेल आयरिश और तेजस्वी पिछले 6 सालों से एक दूसरे को जानती हैं. या यूं कहें कि तेजस्वी का प्यार 6 सालों से था. जिसे उन्होंने सात फेरों के रश्म में जिंदगीभर के लिए बांध लिया है. हालंकि इस शादी से घरवाले कितने खुश हैं कितने नहीं ये तो पता नहीं. लेकिन हाँ उनके मामा जरुर इस शादी से बिल्कुल खुश नहीं हैं. वहीं साधु यादव के सबसे दुलारे भांजे तेज प्रताप ने ये जरुर कहा है कि भले वो किसी भी धर्म से हो, लेकिन बिहारी संस्कार उनमें है. जो काफी है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.