City Post Live
NEWS 24x7

जमुई से आरजेडी उम्मीदवार होंगे उदय नारायण चौधरी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जानेमाने दलित नेता उदय नारायण चौधरी ने जेडीयू का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने जेडीयू छोड़ने का कारण बीजेपी-नीतीश सरकार में दलितों पर   बढ़ रहे अत्याचार को बताया है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है.सरकार लगातार दलित विरोधी फैसले ले रही है ,ऐसे में एक दलित नेता होने के नाते उनका चुप रहना मुनासिब नहीं था. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि पार्टी में रहते हुए भी वो दलितों के मुद्दे को हमेशा उठाते रहे हैं लेकिन सरकार ने जब ध्यान नहीं दिया तब उन्हें पार्टी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा.जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने  उदय नारायण के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जिस पार्टी में वो जा रहे हैं उस पार्टी के शासन में दलितों पर कितना अत्याचार हुआ और नीतीश राज में कितना ,हिम्मत है तो चौधरी बहस करें .

उदय नारायण चौधरी अब आरजेडी में जायेगें.गौरतलब है कि  पहले ही सीटीपोस्टलाईव ने भविष्यवाणी कर दिया था कि उदय नारायण चौधरी को आरजेडी जमुई से रामविलास पासवान के सांसद बेटे चिराह पासवान के खिलाफ लोक सभा चुनाव में मैदान में उतारेगा. सूत्रों के अनुसार लालू यादव पासवान के बेटे को हराना चाहते हैं. इसबार यादवों-मुस्लिमों की अपने पक्ष में  होनेवाली जबरदस्त गोलबंदी से उत्साहित लालू यादव को पूरा भरोसा है कि अगर थोडा भी दलित वोट उदय नारायण को मिल गया तो उनकी जीत सुनिश्चित है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.