City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : सोन नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

रोहतास : सोन नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

सिटी पोस्ट लाइव, रोहतास : जिले के नासरीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के महादेवा गांव में सोन नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में मामा भांजे लगते थे. यह घटना रविवार की सुबह तब हुई जब ये दोनो सुबह में गांव के ही रहने वाले अन्य तीन युवकों के साथ सोन नदी में स्नान करने के लिए गये हुए थे. नहाने के दौरान ये दोनों गहरे पानी में चले गये. जिससे दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार घटना से पहले ये पांचो लोगों ने सोन नदी में स्थित बिजली के टाॅवर के साथ सेल्फी भी ली. मृतकों में स्व० सुरेश राम का तीस वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार और इसका तेईस वर्षीय भांजा राजा शामिल हैं. राजा मूल रूप से भोजपुर जिले के इमादपुर थानांतर्गत छपरा, धनसुहां गांव का रहने वाला है. राजा के पिता नागभूषण राम लघु सिंचाई विभाग आरा में कार्यरत हैं.

नदी में डूबने से दो मृतक के भाई अनीस कुमार ने बताया कि राजा बिक्रमगंज के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में स्नातक का छात्र था. जबकि सुजीत महाराष्ट्र के पुणे शहर में आपने जूते चप्पल का वर्क्सशाॅप एवं शोरूम चलाता था. इसी महीने कि एक तारीख को उसकी शादी हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार मृतकों के साथ स्नान करने गये तीन युवकों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई और शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई. ग्रामीणों ने नदी से सुजीत को जिंदा निकाल तो लिया लेकिन नगर स्थित पीएचसी पहुंचकर उसने दम तोड़ दिया. वहीं राजा की लाश ग्रामीणों ने घंटों देर तक मशक्कत करने के बाद दोपहर लगभग एक बजे ढूंढ निकला.पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव एवं आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है. मौके पर बीडीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, इटिम्हा पंचायत के मुखिया शशि कुमार पाल, अतिमी पंचायत के मुखिया पति अजय विश्वकर्मा और पूर्व मुखिया मंटू तिवारी इत्यादि उपस्थित थे.

रोहतास से विकाश ” चन्दन ” की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- अनियंत्रित ट्रक ने दूध व्यवसायी को कुचला

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.