City Post Live
NEWS 24x7

कोडरमा से दो के नामांकन रद्द, राजद उम्मीदवार पर फैसला बुधवार को

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कोडरमा से दो के नामांकन रद्दराजद उम्मीदवार पर फैसला बुधवार को

सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: कोडरमा से राजद के पूर्व घोषित उम्मीदवार सुभाष यादव और निर्दलीय शिवशंकर मेहता का नामांकन रद्द कर दिया गया, जबकि दूसरे उम्मीदवार अमिताभ कुमार के नामांकन को लेकर कोडरमा के निर्वाची कार्यालय में भाजपा और राजद समर्थकों के बीच काफी नोंकझोंक हुई। भाजपा समर्थक राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर अमिताभ कुमार का नामांकन रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इनका आरोप है कि एक ही दिन 5 नवंबर को दोनों उम्मीदवार सुभाष यादव व अमिताभ कुमार का सिंबल अलॉट किया गया है। भाजपा समर्थक राजद के दूसरे उम्मीदवार अमिताभ कुमार के सिंबल को फर्जी बता रहे हैं। कोडरमा के निर्वाची पदाधिकारी बीके वर्मा ने हंगामे के बाद अमिताभ कुमार पर फैसले को सुरक्षित रख लिया है। आयोग से मंतव्य लेने के बाद इन पर फैसला बुधवार को किया जाएगा। गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की ओर से सुभाष यादव और अमिताभ चौधरी दोनों को एक ही तिथि में सिंबल जारी किया गया है। फॉर्म बी में सुभाष यादव को पहले उम्मीदवार और अमिताभ कुमार को वैकल्पिक उम्मीदवार के रूप में दर्शाया गया है। फॉर्म बी के अनुसार पहले उम्मीदवार का नामांकन फॉर्म रद्द होने की स्थिति मे दूसरे उम्मीदवार अमिताभ चौधरी राजद के वैकल्पिक उम्मीदवार होंगे। मंगललवार को कोडरमा के निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय में स्क्रूटनी के दौरान राजद के पहले उम्मीदवार सुभाष यादव के नामांकन के पक्ष में दलील देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ अधिवक्ता रणदीप सुरजेवाला पहुंचे थे, लेकिन निर्वाचित पदाधिकारी ने उनकी दलीलों को नहीं माना और सुभाष का नामांकन को रद्द कर दिया। सुभाष यादव अपने नाम निर्देशन पत्र में बिहार के दानापुर के मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न की थी, जबकि झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नियमानुसार झारखंड के किसी भी जिले के मतदाता सूची में उम्मीदवार का नाम होना आवश्यक है। इस आधार पर निर्वाचित पदाधिकारी ने सुभाष यादव के नामांकन को रद्द कर दिया। वहीं दूसरे उम्मीदवार अमिताभ कुमार पर भी भाजपा के प्रकाश राम और नितेश चंद्रवंशी ने यह कहते हुए आपत्ति की कि एक ही तिथि को दोनों उम्मीदवारों को सिंबल कैसे मिल सकता है। राजद के दूसरे उम्मीदवार अमिताभ कुमार के अनुसार राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का पत्र होटवार जेल के जेल अधीक्षक के प्रति हस्ताक्षर से जारी किया गया है। इसे राज्य निर्वाचन आयोग को भी प्रेषित किया गया है। साथ ही कोडरमा के निर्वाची पदाधिकारी को भी इसकी प्रति समर्पित की गई है। वहीं निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर भाजपा व राजद समर्थकों के बीच भी हंगामा होता रहा। इसके पहले कांग्रेस के प्रवक्ता और वरीय अधिवक्ता रणदीप सुरजेवाला भी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और राजद के पूर्व घोषित प्रत्याशी सुभाष यादव के नामांकन पत्र को रद्द किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई परंतु निर्वाची पदाधिकारी विजय वर्मा ने उनकी कोई बात नहीं सुनी और नामांकन रद्द होने की जानकारी दी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.