रालोसपा के दो विधायक JDU में जाने की तैयारी में, नीतीश पर जमकर बरसे कुशवाहा
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार मोर्चा खोल रहे रालोसपा पार्टी को जेडीयू ने तगड़ा झटका दे दिया है. कुशवाहा कि पार्टी रालोसपा के दो विधायक जेडीयू में शामिल होने जा रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार विधान सभा में रालोसपा के मात्र दो ही विधायक हैं. ऐसे में अगर ये दोनों जेडीयू में चले जाते हैं तो कुशवाहा की पार्टी में एक भी विधायक नहीं बचेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रालोसपा के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर और चेनारी से विधायक ललन पासवान जल्द ही जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के अनुसार रालोसपा के ये दोनों विधायक पहले से ही अपनी पार्टी रालोसपा के लाइन से अलग चल रहे थे. ऐसे में उनका आज नहीं तो कल दूसरी पार्टी में जाना तय था. आज सुबह ही सुधांशु शेखर ने पीके से मुलाकात की है.सीएम आवास में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर से लंबी मुलाकात की. इसी के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई.
सूत्रों की मानें तो इसी मीटिंग के बाद रालोसपा के दोनों विधायकों के जेडीयू में शामिल होने की संभावना बढ गई है. इस खबर को लेकर रालोसपा संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा कि समेटिए नीतीश कुमार जी अपने लोगों को. केवल दहेज़ लेना-देना ही अपराध नहीं है बल्कि किसी पार्टी को डैमेज करने हेतु लोभ व प्रलोभन देना भी अपराध एवं घोर अनैतिक कुकृत्य है.ऐसे यह कोई नही मनेगा कि आपकी पार्टी में ऐसा कुकृत्य, आपकी सहमति के बगैर हो रहा होगा.
बहरहाल उपेन्द्र कुशवाहा आज ही दोपहर में पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. पटना एयरपोर्ट पर भी उन्होंनें नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला किया. इसके पहले उपेन्द्र कुशवाहा एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान से मुलाकात करने पहुंचे थे.ईन दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई किसी को पता नहीं. सूत्रों के अनुसार बिहार की ताजा राजनीतिक स्थिति पर बात हुई.
Comments are closed.