महागठबंधन में दो डिप्टी सीएम बनाए जाने और पप्पू यादव को शामिल करने की मांग.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने बिहार में महागठबंधन की सरकार में एक मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग कर दी है.पटना में जीतनराम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही बिहार में मुख्यमंत्री के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाये जाने की मांग करती रही है. डिप्टी सीएम दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज से बनाया जाना चाहिए.
सूत्रों के अनुसार 14 जनवरी के बाद वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी महागठबंधन की सरकार में अपने लिए उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी की मांग करनेवाले हैं.सूत्रों के अनुसार मुकेश सहनी को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर रालोसपा और हम पार्टी दोनों दलों के बड़े नेता मान गए हैं.दोनों ही मिलकर एक अल्पसंख्यक और एक अति-पिछड़ा समाज से उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर तेजस्वी यादव पर दबाव बनायेगें.
मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कोई विरोध नहीं है, लेकिन ये फैसला महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी में होना चाहिए.गौरतलब है कि जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी लगातार कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग करते रहे हैं. लेकिन जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव के धूर विरोधी पप्पू यादव को भी महागठबंधन में लेने की हिमायत कर दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में वो जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव का भी स्वागत करेंगे.मांझी ने कहा कि बिहार में एनडीए को हराने के लिए सभी का साथ लेना जरुरी है.
Comments are closed.