‘टविटर ललबबुआ, फजीहत करवा रहा है बंगला प्रेम, अवैध बंगलो को गरीबों में बांट दीजिए’
सिटी पोस्ट लाइवः मौसम का मिजाज आज बदला हुआ है, बारिश हुई है और मौसम सुहाना है लेकिन अक्सर सियासत के मौसम कुदरती मौसमों से मेल नहीं खाते इसलिए तो बिहार की राजनीति का तापमान आज अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा गर्म है। तेजस्वी यादव के 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने का आदेश दिया है साथ हीं 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट के फैसले के बाद बिहार की राजनीति गरमा गयी है। यह गर्माहट स्वभाविक भी है क्योंकि तेजस्वी यादव के बंगले को लेकर पहले भी राजद-जदयू आमने सामने रहे हैं। अब कोर्ट के फैसले के बाद जदयू ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है।
ट्विटर ललबबुआ, @yadavtejashwi जी, मेरी सलाह है कि बंगले के मोह के कारण ही आपकी फजीहत हो रही है,सरकारी बंगला हो या अवैध तरीके वाला।
आप उसके मोह में फंस जा रहे।
अब,जांच एजेंसियों द्वारा जब्त करने से जो बंगला बचा है,उन अवैध बंगलों को गरीबों में बांट दीजिये..
यह मोह ठीक नहीं..!!— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) February 8, 2019
अपने एक ट्वीट के जरिए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि-‘ ट्वीटर ललबबुआ तेजस्वी यादव जी, मेरी सलाह है कि बंगले के मोह के कारण हीं आपकी फजीहत हो रही है, सरकारी बंगला हो या अवैध तरीके वाला, आप उसके मोह में फंस जा रहे। अब, जांच एजेंसियों द्वारा जब्त करने से जो बंगला बचा है, उन अवैध बंगलों को गरीबों में बांट दीजिए… यह मोह ठीक नही..!!
Comments are closed.