सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भाजपा विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय के द्वारा सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ बयान को नासमझी वाला बयान बताते हुए पार्टी का अपमान बताया है। रजनीश कुमार ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है कि बिहार में एनडीए के सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, उनका सम्मान करना है। टुन्ना पांडेय का बयान नासमझी वाला बयान है, उनका कहना कि वह भाजपा पार्टी के फैसले के साथ हैं. लेकिन नीतीश कुमार पर हमला बोलेंगे या पार्टी के फैसले के खिलाफ गए तो यह पार्टी का अपमान है।
टुन्ना जी पांडेय भाजपा के एमएलसी हैं, उनको इस बात का ख्याल रखना होगा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने ही नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री माना है. ऐसे में उनके खिलाफ बोलना मतलब पार्टी के खिलाफ बोलना हुआ. उनका कोई भी बयान सही नहीं है। इसके साथ ही रजनीश कुमार ने बिहार सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव टालने पर परामर्श समिति बनाकर पंचायती राज का कार्य करने के फैसले का स्वागत किया है।
रजनीश कुमार ने कहा कि आज सीपीआई के लोग इस पर राजनीति कर रहे हैं जो हास्यास्पद है और राजनीति से भरा हुआ है। पंचायती राज संवैधानिक संस्था है इस के कार्यकाल को बढ़ाया नहीं जा सकता है ऐसे में सरकार ने पंचायती राज का सम्मान करते हुए निवर्तमान सदस्यों के साथ परामर्श समिति बनाने का निर्णय लिया है जो स्वागत योग्य है. इससे पंचायती राज को बल मिलेगा और जब तक चुनाव नहीं होता है तब तक कार्य भी होता रहेगा।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.