City Post Live
NEWS 24x7

टुंडी को सूखाग्रस्त घोषित कर अन्य प्रखंडों की हुई अनदेखी : रफीक

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

टुंडी को सूखाग्रस्त घोषित कर अन्य प्रखंडों की हुई अनदेखी : रफीक

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: मुखिया संघ के अध्यक्ष रफीक अंसारी ने कहा कि सरकार द्वारा धनबाद के सिर्फ टुंडी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित कर अन्य प्रखंडों की अनदेखी किए जाने से किसान वर्ग हताश और निराश है । रफीक अंसारी बुधवार को पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य एवं केसीसी लोन धारक किसानों की अहम बैठक में बोल रहे थे। बैठक बलियापुर प्रखंड स्थित डाक बंगला में बुलाई गई थी। बैठक के उपरांत मुखिया संघ से जुड़े हुए 23 पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवं केसीसी लोन धारक रैली निकालकर बलियापुर प्रखंड कार्यालय पहुंचेंगे । इसमें निर्णय लिया गया कि बलियापुर बीडीओ को मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू के नाम बलियापुर प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित कर केसीसी लोन धारक किसानों को राहत का मरहम लगाने की मांग करेंगे । गौरतलब है कि झारखंड कैबिनेट द्वारा जिलों के 129 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगा दी गई है, लेकिन इसमें धनबाद से सिर्फ टुंडी प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है ।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.