सिटी पोस्ट लाइव: महिला संगठन “ऐपवा” के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एक ओर कोविड महामारी के समय ऐंबुलेंस के आभाव में पीड़ित मर रहे हैं, कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी 30 से अधिक ऐंबुलेंस छुपाकर अपने घर में रखे हुए थे. इन पर देशद्रोह समेत कोविड आपदा उलंघन एक्ट का मुकदमा दर्ज कर नीतीश सरकार रूडी को जेल में बंद करे.
जाने- माने महिला अधिकार कार्यकर्ता सिंह ने कहा है कि, पूरा बिहार- भारत कोविड के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है. लोग चंदा मांगकर पीड़ितों की सेवा में लगे हैं. विश्व के अनेकों देश भारत को लगातार सहायता कर रहे हैं. इस युद्ध में प्रमुख हथियार एम्बुलेंस, बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आक्सीमिटर, दवाई आदि हैं. इसके कालाबाजारी मानवता के खिलाफ है. ऐसे में छपरा के भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा अपने घर में 30 से अधिक ऐंम्बुलेंस छुपा कर रखना कोविड के विरुद्ध चल रहे लड़ाई को कमजोर करना है. सरकार इन देशद्रोह के साथ कोविड एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल में बंद करे.
समस्तीपुर से प्रियांशु कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.