शेखपूरा पहुंची परिवहन मंत्री, कार्यकर्ताओं ने किया गर्म जोशी से स्वागत, सड़क सुरक्षा को लेकर कही यह बात
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल शेखपुरा पहुंची जहां, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर स्वागत किया. इस दौरान शेखपूरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा है कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर सभी जिला मुख्यालयों में वाहन प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा है कि, सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसको लेकर जिला में सड़क सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जा रहा है. इसके साथ ही परिवहन विभाग सड़क दुर्घटना में मृत लोगों को 5 लाख की राशि सहायता के तौर पर देगी.
बता दें कि, पहले यह राशि 4 लाख रुपये थी. उन्होंने कहा है कि अब पूरे राज्य में सड़क का जाल बिछ गया है. इसके साथ ही रोजगार सृजन का काम भी किया जा रहा है. मंत्री ने कहा है कि कोरोना काल में लोगों को अस्पताल तक जाने में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में दो-दो एंबुलेंस मुहैया कराया है. उन्होंने कहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाले को भी 5000 तक की राशि देने का प्रावधान है. परिवहन मंत्री शीला मंडल को शेखपुरा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट
Comments are closed.