पर्यटन मंत्री बोले-‘प्रकाश पर्व के लिए तैयार है राजधानी, बिहार करेगा मेहमानों की शानदार मेजबानी
सिटी पोस्ट लाइवः राजधानी पटना में आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर है। बिहार एक बार फिर हजारों श्रद्धालुुओं की मेजबानी के लिए तैयार है। पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने आज कहा कि पटना प्रकाश पर्व के लिए पूरी तरह से तैयार है। 600 से ज्यादा श्रद्धालु पटना पहुंच गये हैं और बाहर से जो भी पर्यटक आ रहे हैं उनके लिए बिहार सरकार ने विशेष व्यवस्था की है।
कंगन घाट से लेकर कई घाटों पर पटना सिटी में टेंट सिटी बनाया गया है जहां पर कि श्रद्धालुओं की रूकने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि जितने भी टेंट सिटी बनाए जा रहे है। पर्यटन मंत्री ने कहा कि तैयारियों का निरीक्षण खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने किया है।
Comments are closed.