City Post Live
NEWS 24x7

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी और डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो में तीखी बहस

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

पर्यटन मंत्री अमर बाउरी और डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो में तीखी बहस

सिटी पोस्ट लाइव,  गिरिडीह : पर्यटन मंत्री अमर बाउरी की सोमवार को यहां डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो से तीखी बहस हो गई। जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में भाग लेने आए  बाउरी से डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने हाथियों के हमले की क्षतिपूर्ति के भुगतान पर सवाल उठाते जल्द सभी को उचित मुआवजा देने की मांग की। इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि सबके लिए सरकार महल तो नहीं बना देगी। जो मुआवजा होना चाहिए वही मिलेगा। विधायक ने डुमरी प्रखंड के चंदनाडीह में बन रहे पावर सब स्टेशन को चालू करने में लेटलतीफी पर भी सवाल किया। विभागीय कार्यपालक अभियंता ने इसका जवाब दिया कि इसे पूरा करने का अभी समय नहीं हुआ है, 2019 में चालू किया जाएगा। विधायक ने दोनों ही जवाबों पर असंतोष जाहिर किया और कहा कि ऐसी बैठकें सिर्फ खानापूरी के लिए की जाती है। यह कहते हुए महतो बैठक से बाहर चले गए। हालांकि जाते हुए कहा-पारसनाथ पहाड़ पर मजदूरों के लिए धरना पर बैठना है, वहीं जा रहे हैं। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को मुख्यालय छोड़ गांव जाकर विकास योजनाओं के चयन का निर्देश दिया। कहा कि सिर्फ दफ्तर में बैठकर ही योजनाओं की समीक्षा नहीं करें, गांव जाकर योजनाओं की हकीकत जानें और जहां गड़बड़ी हो रही है उसे रोकें।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.