City Post Live
NEWS 24x7

TOP 5 NEWS: भारत को पाक की चुनौती,थमा चुनाव प्रचार, 5 बड़ी खबरें

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

TOP 5 NEWS: भारत को पाक की चुनौती,थमा चुनाव प्रचार, 5 बड़ी खबरें

1.

भारत में हिम्मत है तो करतापुर को रोक दे: पाक.

सिटी पोस्ट लाइव : अब पाकिस्तान भारत को उकसाने में जूता हुआ है.पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि अगर बीजेपी सरकार में हिम्मत है तो करतारपुर कॉरिडोर को शुरू होने से रोक दे. जिओ टीवी के जरिये क़ुरैशी ने कहा कि रोक सको तो रोक लो.उन्होंने कहा कि भारत चाहे या न चाहे करतापुर कॉरिडोर खुलने जा रहा है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि भारत के पंजाब में करतारपुर कॉरिडोर खुलने से लोगों में ख़ुशी है. बीजेपी सरकार में हिम्मत नहीं है कि वो इसे रोक दे. भारत में ख़ुफ़िया एजेंसियों ने करतारपुर को लेकर चिंता जताई है कि पाकिस्तान सिख धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर सकता है.महमूद क़ुरैशी ने ये भी दावा किया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

अगले महीने नौ नवंबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान इसका उद्घाटन करने वाले हैं. क़ुरैशी ने कहा कि ‘भारत के प्रधानमंत्री के लिए स्पष्ट संदेश है कि अगर आप करतारपुर को सच बनने से रोक सकते हो तो रोक लो. अगर मनमोहन सिंह एक आम आदमी की तरह इस समारोह में शामिल होना चाहते हैं तब भी उनका स्वागत है. सिख श्रद्धालुओं को यहां उच्चतम गुववत्ता वाली सुविधाएं मिलेंगी.

2.

महाराष्ट्र और हरियाणा के लिए थमा चुनाव प्रचार.

सिटी पोस्ट लाइव : 21 अक्टूबर को हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया.इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा अलग-अलग राज्यों के 51 विधानसभा सीटें और दो लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं. बीजेपी का पूरा चुनाव प्रचार अनुच्छेद 370 के आसपास रहा. दूसरी तरफ़ विपक्ष ने आर्थिक मंदी, खेती-किसानी का संकट और बेरोज़गारी को मुद्दा बनाने की कोशिश की. 24 अक्टूबर को मतगणना है.

3.

NSSO का डेटा संदिग्ध: प्रकाश जावडेकर.

सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नेशनल सैंपल सर्वे के डेटा पर सवाल उठाया है. मंत्री ने शनिवार को कहा कि नेशनल सैंपल सर्वे जिस आधार पर बेरोज़गारी का डेटा बनाता वो सही नहीं है.जावडेकर ने कहा कि एनएसएसओ 70 साल पुराने नियम के आधार पर बेरोज़गारों का डेटा तैयार कर रहा है और इससे रोज़गार की पूरी तस्वीर उभरकर सामने नहीं आ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस ऑर्गेनाइजेशन की कार्य प्रणाली की एक सीमा है और यह बेहद ज़रूरी है कि इसकी प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए.

4.

मेरे बेटे की हत्या भू-माफ़िया ने करवाई- कमलेश तिवारी की माँ.

सिटी पोस्ट लाइव : हिन्दूवादी राजनीतिक पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. शुक्रवार को लखनऊ स्थित उनके घर पर कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई थी.कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी ने कहा है कि उन्हें राज्य के प्रशासन पर भरोसा नहीं है और इसकी जांच एनआईए करे.कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने कहा कि ‘कोई नहीं पूछ रहा है कि हम क्या महसूस कर रहे हैं. हमें किस पर शक है. एक स्थानीय नेता ने मेरे बेटे को मरवाया है. वो भू-माफिया है और वो मंदिर की ज़मीन हड़पना चाहता था.कमलेश तिवारी की मां की बात जब पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह से पूछा तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

5.

अमरीका से निराश कुर्द.

सिटी पोस्ट लाइव :उत्तरी सीरिया में कुर्द लड़ाकों ने अमरीका पर संघर्ष विराम की निगरानी करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है. कुर्द बलों के एक कमांडर जनरल मज़लूम अब्दी ने कहा है कि तुर्की संघर्ष विराम की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही हमले जारी रहे तो तुर्की की सेना कुर्दों का नस्लीय सफाया कर देगी. मज़लूम अब्दी ने कहा कि तुर्की इस समझौते का पालन नहीं कर रहा है. लड़ाई अब भी जारी है. संघर्ष विराम की शर्त एकदम साफ़ थी कि ये 120 घंटे के लिए होगा, ताकि हम तब तक उन इलाक़ों से बाहर निकल जाएं. हम तुर्की से बात नहीं कर रहे, हम अमरीका से बात कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि तुर्की अपने मन की कर रहा है और समझौते का उल्लंघन कर रहा है. अमरीका अपनी भूमिका नहीं निभा रहा. वो सीज़फायर की निगरानी नहीं कर रहा.’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.