City Post Live
NEWS 24x7

आज तेजस्वी करेगें विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक, तय होगी आगे की रणनीति.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना के संक्रमण को लेकर बिहार में सियासत जारी है.विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज रविवार को विधान मंडल के सभी विपक्षी दलों के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे. यह मीटिंग विधानसभा सदस्यों व विधान पार्षदों के मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास मद योजना की अनुमान्य राशि से 2 करोड़ रुपए स्वास्थ्य विभाग के कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने के निर्णय के संबंध में होगी.

गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को दो बार पत्र भी लिख चुके है.सूत्रों के अनुसार आज की  बैठक में टीकाकरण में बिहार के फिसड्डी रहने संबंधित चर्चा भी होगी. बिहार में वैक्सीन की भारी कमी है. 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण भी नहीं हो रहा. इन सभी विषयों पर चर्चा होगी.आज  की बैठक में RJD के अलावा कांग्रेस, सीपीआई(माले), एआईएमआईएम, सीपीआई, सीपीएम के वरिष्ठ नेतागण शामिल होगें.आज की बैठक में विपक्ष आगे की रणनीति बनाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.