बिहार दौरे के आज आखिरी दिन राष्ट्रपति ने गुरूद्वारे में मत्था टेका, महावीर मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचे
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 20 अक्टूबर को ही पटना पहुंचे थे. कल वे शताब्दी समारोह शामिल हुए तो वहीं आज पूरा पटना भ्रमण भी किया. राष्ट्रपति को लेकर पटना की सड़कों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. जिस भी रूट से वे गुजरने वाले थे, उसकी बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. पटना भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी और बेटी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने मत्था टेका.
इसके बाद राष्ट्रपति महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. जहां महावीर मंदिर संरक्षक आचार्य किशोर कुणाल ने लाल गुलाब देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल ने उन्हें केसरिया के राम मंदिर की स्मृति चिह्न और रामचरित मानस भी भेंट की. महावीर मंदिर का दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे पार्क का निरीक्षण किया. इसके बाद वे यहां से सुबह 10:14 बजे खादी मॉल गए.
खाड़ी मॉल में पहुंचने पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने फूलों का गुलदस्ता देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया. साथ ही शाहनवाज हुसैन ने भगवान बुद्ध और मिथिला पेंटिंग भेंट स्वरुप दी. खाड़ी मॉल में पहुंचने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को खादी का माला पहनाया. साथ ही उन्होंने चरखा भी चलाया. इसके बाद उन्होंने मॉल से अपने लिए 3 कुर्ता और 2 पायजामा और पत्नी व बेटी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदी.
Comments are closed.