आज हो सकता है एलान, 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जेएमएम, राजद -कांग्रेस से जारी रहेगी दोस्ती
सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ सकती है। जेएमएम की ओर से चुनाव को लेकर आज बड़ा एलान सामने आ सकता है। तस्वीर धीरे धीरे साफ होने लगी है और सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि जेएमएम झारखंड विधानसभा की 42 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस और आरजेडी से जेएमएम की दोस्ती जारी रहेगी। हांलाकि जेवीएम और वामदल महागठबंधन में शामिल नहीं हैं। जेएमएम बाबू लाल मरांडी को मनाने में नाकाम रही है और वाम दल पहले हीं अकेले लड़ने का एलान कर चुकी है।
माना जा रहा है कि जेएमएम की ओर से यह एलान सामने आ सकता है कि पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह संख्या 42 या उससे ज्यादा हो सकती है सूत्रों के हवाले से ऐसी जानकारी सामने आ रही है। जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन ने कहा है कि जेवीएम से बात नहीं हो पायी है और वो अकेले चुनाव लड़ेगा। आपको बता दें कि हेमंत सोरेन दो बार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से रिम्स जाकर मुलाकात कर चुके हैं।
Comments are closed.