City Post Live
NEWS 24x7

आज बीजेपी से टूट जाएगा कीर्ति आजाद का रिश्ता, अब कांग्रेस की पिच पर खेलेंगे सियासत की दूसरी पारी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

आज  बीजेपी से टूट जाएगा कीर्ति आजाद का रिश्ता, कांग्रेस की पिच पर खेलेंगे सियासत की दूसरी पारी

सिटी पोस्ट लाइवः दशकों तक बीजेपी के साथ अपनी सियासी पारी खेलने वाले कीर्ति झा आजाद अब राजनीति की दूसरी पारी कांग्रेस की पिच पर खेलेंगे। दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद लंबे वक्त से बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद करते रहे हैं। उन्होंने बीजेपी के बड़े नेता और देश के वित मंत्री रहे अरूण जेटली पर डीडीसी घोटाले में संलिप्तता का आरोप लगाया था। इसके बाद वे लगातार बीजेपी की आंख की किरकिरी बन गये थे। बीजेपी से आजाद के रिश्ते तल्ख हुए तो इतने तल्ख हुए कि बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। लंबे वक्त से यह कयास लग रहे थे कि वे कांग्रेस में शामिल होंगे। कीर्ति आजाद को कांग्रेस की सदस्यता पहले ही लेनी थी लेकिन पुलवामा हमले के बाद उन्होंने इस तिथि को आगे बढ़ाते हुए 18 फरवरी को कांग्रेस ज्वाइन करने का ऐलान किया था. इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक आजाद सोमवार को दोपहर एक बजे कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे. उसके बाद वो प्रेस को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले कीर्ति आजाद ने पुलवामा हमले के बाद अपने ट्वीट में लिखा था कि , “श्री राहुल गांधी जी से भेंट हुई. पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हमारे सैनिकों के सम्मान में कांग्रेस में मेरी ज्वाइनिंग अब 18 को होगी. 3 दिनों का शोक मनाया जाएगा. कोई व्यक्ति या पार्टी देश से बढ़कर नहीं हो सकती और सैनिकों की शहादत पूजनीय है उनके सम्मान में यह निर्णय लिया गया.”मालूम हो कि कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से सांसद हैं. कीर्ति आजाद दरभंगा से 1999, 2009 और 2014 में दरभंगा के सांसद चुने गए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.