उपेन्द्र कुशवाहा के अनशन का आज तीसरा दिन, बिगड़ी तबियत तो लगाया गया आक्सीजन
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में केन्द्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की तबियत आज बिगड़ गयी। अनशन के तीसरे दिन उन्हें आक्सीजन लगाया गया। मिलर स्कूल के ग्राउंड में जहां वे अनशन पर बैठे हैं वहीं उन्हें एंबुलेस में आक्सीजन दिया जा रहा है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय की जमीन की मांग को लेकर उपेंद्र कुशवाहा 3 दिनों से अनशन पर बैठे हैं. वे बिहार सरकार से केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को लेकर जमीन की मांग कर रहे हैं. कुशवाहा की मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है.
बुधवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए बिहार सरकार अपनी ओर से जमीन नहीं देगी. केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन चाहे तो अपने स्तर से जमीन खरीद लें. इधर पटना जिला प्रशासन उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ मुकदमे की तैयारी में जुट गई है. मिलर स्कूल मैदान में बिना अनुमति लिए अनशन पर बैठने को लेकर पटना जिला प्रशासन उपेंद्र पर केस करेगा. जिला प्रशासन ने स्थल आवंटित करने वाले शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है. पत्र का जवाब मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.
Comments are closed.