टीएमसी ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पहली सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी की पहली सूची में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से किशोर कुमार भगत को उम्मीदवार बनाया है। टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर बैठा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने गढ़वा से मंदीप मलाह, भवनाथपुर से कन्हैया चौबे, पांकी से सुरेन्द्र यादव, जगरनाथपुर से शनि सिंकू, चाईबासा से तुराम बिरूली, मनोहरपुर से महेन्द्र जामुदा, बरही से राजीव रंजन, कांके से विजय राम, मधुपुर से हरेकृष्ण राय, झरिया से राधेश्याम गोस्वामी, लिट्टीपाड़ा से शिवचरण महतो और शिकारीपाड़ा से मुन्नी हांसदा को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी 18 नवम्बर को घोषणापत्र जारी करेगी। इसके अलावा अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द की जायेगी। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयेंगी। वह कुछ चुनिंदा सीटों पर उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके अलावा टीएमसी के प्रदेश प्रभारी सह बंगाल के मंत्री मलय घटक, अभिषेक बनर्जी, चंद्रप्रकाश सिन्हा सहित अन्य नेता प्रचार के लिए आयेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगी।
Comments are closed.