तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, समर्थन में 246 और विपक्ष में पड़े 11 वोट
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा में तीन तलाक बिल पास हो गया है. मुस्लिम समाज से जुड़ी एक बार में तीन तलाक की प्रथा पर रोक लगाने के मकसद से लाए गए विधेयक पर आज लोकसभा में चर्चा और वोटिंग हुई. इस वोटिंग में पक्ष में 245 और विपक्ष में मात्र 11 वोट पड़े हैं. पिछले सप्ताह सदन में इस पर सहमति बनी थी कि 27 दिसंबर को विधेयक पर चर्चा होगी. यह बहस चार घंटे से अधिक समय तक चली.फिर वोटिंग शुरू हुई.
रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया . उन्होंने कहा कि 20 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को बैन कर दिया है तो हम क्यों नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यह बिल किसी समुदाय, धर्म या विचार के खिलाफ नहीं है. यह महिलाओं के अधिकार और उन्हें न्याय दिलाने के लिए है. वहीं आईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का संशोधन प्रस्ताव लेकर आए थे. यह संशोधन प्रस्ताव लोकसभा में गिर गया.ओवैशी ने जमकर तीन तलाक विधेयक का विरोध किया.
लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महिलाओं के नाम पर लाया गया यह बिल समाज को जोड़ने का नहीं समाज को तोड़ने का बिल है. उन्होंने कहा कि यह समानता के अधिकार और इस्लाम के भी खिलाफ है. खड़गे ने कहा कि धर्म के नाम पर यह बिल भेदभाव करता है और धार्मिक आजादी के खिलाफ है.खड़गे ने कहा कि संविधान के मूल्य आधार के खिलाफ सरकार कोई भी कानून नहीं बना सकती है. ट्रिपल तालक बिल प्रस्ताव को विचार के लिए कांग्रेस और अन्नाद्रमुक सांसदों ने वाकआउट भी किया.
Comments are closed.