City Post Live
NEWS 24x7

खत्म नहीं हो रहा चमकी का कहर, एसकेएमसीएच में तीन और बच्चों की मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

खत्म नहीं हो रहा चमकी का कहर, एसकेएमसीएच में तीन और बच्चों की मौत

सिटी पोस्ट लाइवः मासूमों पर मौत बनकर मंडरा रहे चमकी बुखार का कहर खत्म होता नजर नहीं आ रहा। अब तक सैंकड़ो बच्चे दम तोड़ चुके हैं और मासूमों की मौत का सिलसिला अब भी जारी है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में तीन और बच्चों की मौत हो गयी है। आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में AES से अब तक कुल 96 लोगों की मौत हो गयी है. मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात का जायजा लेने के लिए आज मुजफ्फरपुर पहुंचे डॉ हर्षवर्धन के साथ स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चैबे समेत बिहार के मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहें.

मुजफ्फरपुर पहुंचे डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जिले में मेडिकल रिसर्च फैसिलिटी की कमी है, जिससे गंभीर बीमारियों के बारे में पता लगाने में देर हो जाती है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर मदद देगी.उन्होंने आगे कहा कि एसकेएमसीएच अस्पताल में सौ बेड की आईसीयू की जरुरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एईएस पर रिसर्च जारी है और ऐसी हालत साल दर साल न आए इसके लिए कोशिश की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.