तीन तलाक विधेयक पेश होने पर लोकसभा में आज हो सकता है जोरदार हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव- एक बार फिर से भारत की राजनीति गरमाने की आशंका है क्योंकि केंद्र सरकार एक बार फिर से तीन तलाक बिल आज यानी शुक्रवार को लोकसभा में पेश करने जा रही है। बता दें कि यह बिल मुस्लिम समाज की महिलाओं से जुड़ी है। यह बिल वैसी मुस्लिम महिलाओं के लिये राहत देगी जो किसी न किसी कारण से पुरुषों के द्धारा प्रताड़ना के शिकार होते है।
बता दें यह मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक -2019, 16 वीं लोकसभा के दौरान ही लोकसभा में पारित किया गया था लेकिन यह विध्ेायक राज्य सभा में लंबित था । परंतु नियमानुसार किसी विधेयक के लंबित रहने की स्थिति में अगर निचली सदन भंग हो जाता है तो वैसी स्थिति में वह विधेयक अपने आप ही निष्प्रभावी हो जाता है।
गौरतलब है कि सरकार ने सितंबर और फरवरी में दो बार तीन तलाक पर अध्यादेश जारी किया था। लेकिन यह विवादास्पद विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में लंबित था।वैसे बता दें कि इस विधेयक के प्रावधानों के अनुसार अगर कोई पुरूष मुस्लिम महिला को तीन तलाक देता है तो उसे तीन साल की कैद हो सकती है। क्योंकि इस विधेयक के तहत यह तलाक अवैध, अमान्य है। कइ मुस्लिम संगठनों ने इस बिल का स्वागत किया है। जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.