City Post Live
NEWS 24x7

ज्ञान भवन में आयोजित सत्र में देश-विदेश से हजारों डेलीगेट्स हुए शामिल

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

ज्ञान भवन में आयोजित सत्र में देश-विदेश से हजारों डेलीगेट्स हुए शामिल

सिटी पोस्ट लाइवः पथ निर्माण विभाग द्वारा आयोजित इंडियन रोड कांग्रेस (आईआरसी) के 80वें र्वाािक तकनीकी प्रदर्शनी का उद्ााटन गुरुवार को ज्ञान भवन,सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में किया गया। तकनीकी प्रदर्शनी काउद्घाटन मुख्य अतिथि  नंद किशोर यादव, मंत्री, पथ निर्माण विभाग , बिहार सरकार द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि नंद किशोर यादव,मंत्री, पथ निर्माण विभाग , बिहार सरकार, अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग टोली बसर, अध्यक्ष, आईआरसी,आई के पांडेय, डीजी एवं विशेष सचिव, सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, जितेंद्र श्रीवास्तव, चेयरमैन, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड,  संजय कुमार अग्रवाल, सचिव, परिवहन विभाग,एस के निर्मल, महासचिव, आईआरसी व देवेश सेहरा, विशेा सचिव, सड़क निर्माण विभाग के द्वारा संयुक्त प से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इसके पश्चात आगत अतिथियों द्वारा एग्जिबिटरी डायरी का विमोचन किया गया जिसमें र्वाािक प्रदर्शनी से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब हैं। समारोह को संबोाित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नंद किशोर यादव ने आईआरसी की टीम को इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि इससे पहले बिहार में 10 र्वा पहले (2009) इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस वक्त मैं बिहार सरकार का स्वास्थ्य मंत्री था। उन्होंने कहा कि उस वक्त तो मुे कार्यक्रम में शामिल होने का मौका नहीं मिला था मगर इस साल बतौर पथ निर्माण मंत्री इस अािवेशन में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।

नंद किशोर यादव ने कहा कि इस र्वाािक अािवेशन में देश – विदेश से आए विशेाज्ञ दुनियाभर में हो रहे सड़क सुरक्षा एवं परिवहन के क्षेत्र में चल रहे शोा और निर्माण में नई तकनीक के उपयोग पर चर्चा करेंगे एवं अपने विचारों को साा करेंगे । सड़क र्दुाटना से बचाव के लिए आाुनिक उपकरणों के लिए लगाई गई इस प्रदर्शनी से लोगों को नई मशीनरी एवं तकनीक के बारे में जानकारी मिलेगी जिसे उपयोग कर आाारभूत संरचना के क्षेत्र में तेजी से विकास कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि विगत 10 र्वा में हमनें सड़क परिवहन क्षेत्र में कई उपलबियां हासिल की है। उन्होंने लोगों से इस प्रदर्शनी में उत्साह के साथ भाग लेने की अपील की। श्री, अमृत लाल मीणा, प्राान सचिव, पथ निर्माण विभाग ने कहा बिहार के आाारभूत संरचना के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है जिसका सबसे अनूठा उदारहण गांाी मैदान स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र है। इस कन्वेंशन केंद्र में ज्ञान भवन, बापू सभागार एवं फूड कोर्ट विश्वस्तरीय सुविााओं के साथ उपलब है। साथ ही इस परिसर में 32 मीटर ऊंचा सभ्यता द्वार स्थित है जो कि राज्य की सभ्यता एवं संस्कृति का प्रतीक है। वहीं अपने संबोान में श्री टोली बसर , अयक्ष, आईआरसी ने कहा कि र्वा 2009 के बाद से बिहार में कई सड़क, पुल, इमारतों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क व परिवहन के क्षेत्र में काफी विकास देखने को मिला है।

श्री बसर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश- विदेश के कुल 96 स्टॉल्स लगाए गए हैं। पहले दिन के कार्यक्रम में 4 तकनीक सत्र के बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के पहले तकनीकी सत्र के बैठक में प्रोफेसर्स, रिसर्च स्कॉलर्स, आईआईटीएन्स व इंजीनियर्स द्वारा 9 प्रजेंटेशन प्रस्तुत किए गए जिसमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी पटना, खड़गपुर, वाराणसी,थापर इंस्टीटूट ऑफ टेक्नोलॉजी, नोएडा व डेल्फ्ट यूनिवर्सिटी,नीदरलैंड ने हिस्सा लिया। इस तकनीकी सत्र में विशेाज्ञों द्वारा सड़क, पुल, ट्रैफिक एवं ओवरलोडिंग की समस्याओं पर चर्चा की गई। वहीं दूसरी तकनीकी सत्र के बैठक में हाईवे रिसर्चिस्ट चेन्नई, एनएटीपीएसी केरला, सीआरआरआई,आईओसी के द्वारा 6 प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई जिसमें सड़क निर्माण में नई तकनीकियों को प्रयोग में लाने, उपयोग किये गए उत्पादों को फिर से काम में लाने आदि विाय पर चर्चा की गई ।

कार्यक्रम के तृतीय तकनीकी सत्र के बैठक में आईआईटी मुम्बई, टाटा इंस्टीटूट ऑफ सोशल साइंसेज, सीआरआरआई, एसबीएनाइटी, बीएसडीएमएके के द्वारा प्रेजेंटेशन दी गई जिसमें बिहार राज्य से संबंाित आपदा समस्याओं के समााान एवं प्रबंान पर चर्चा की गयी। जबकि चैथे सत्र में पोस्टर एवं फोटोग्राफी की प्रस्तुति की गई। तकनीकी सत्र के बैठक कार्यक्रम के बाद बापू सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विदित हो कि इंडियन रोड कांग्रेस के अािवेशन का शुभारंभ 20 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया जाएगा जिमसें केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के प में शामिल होंगे

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.