शराबबंदी पर और सख्त हुए सीएम, थानेदारों को शपथ पत्र में लिखकर देनी होगी यह बात
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न सिर्फ बिहार में पूर्ण शराबबंदी का फैसला किया है बल्कि अपने वे इस फैसले को लेकर वे हमेशा सीरियस भी रहे हैं। हर मंच से वे शराबबंदी और उससे होने वाले फायदों को गिनाना नहीं भूलते। मानव श्रृंखला जैसे कई आयोजन भी शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए बिहार में हुआ है। बावजूद इसके बिहार में शराब तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे, ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिससे यह खुलासा सामने आया है कि कुछ पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से शराब तस्करी का धंधा फल फूल रहा है।
सीएम नीतीश कुमार अब इसको लेकर और सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार ने संवाद में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने एक बार फिर से शराबबंदी को लेकर अपने कमिटमेंट को दोहराते हुए लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर कार्रवाई की चेतावनी दी. नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के कारण बिहार में सामाजिक परिवर्तन आया है और महिलाओं-बच्चों को काफी राहत मिली है. सभी अधिकारी और कर्मी एक्शन और डेडिकेशन के साथ इस काम में लगें तभी शराबबंदी अभियान को कामयाबी मिलेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी के प्रति हमलोगों का कमिटमेंट है. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि शराबबंदी को लेकर सभी अधिकारियों-कर्मियों के साथ-साथ लोगों से संकल्प कराकर शपथ पत्र लिया जाए और सभी थानों से यह लिखित में लिया जाए कि उनके इलाके में शराब का अवैध कारोबार नहीं हो रहा है. इसके बाद जिन इलाकों से भी शराब की अवैध तस्करी का खुलासा होगा उस इलाके के थानेदार और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी और 10 साल तक थाने में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी.
Comments are closed.