इस बार पटना में नहीं हो पायेगा रामलीला का आयोजन, नहीं मिली अनुमति
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में इसबार जिला प्रशासन द्वारा रामलीला का मंचन किये जाने की अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पटना के लोगों को इस बार दशहरा के मौके पर रामलीला का मंचन नहीं देखने को मिलेगा. पटना जिला प्रशासन ने इस बार कमिटी को रामलीला के मंचन की इजाजत नहीं दी है. दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल नोपनी ने बताया कि इस बार नागा बाबा के ठाकुरबाड़ी के बजाए फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में रामलीला करना चाहते थे.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह जिला प्रशासन के इस फैसले से बेहद नाराज हैं. गांधी मैदान में रामलीला करने की ईजाजत नहीं दिए जाने पर गिरिराज ने कहा कि उन्हें पता नहीं रामलीला गांधी मैदान में क्यों नही हो रहा है.लेकिन मंचन नहीं होने से कई लोगों में नाराज़गी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसे रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इसके जरिये प्रभु श्री राम के चरित्र को दिखाया जाता है.
कमिटी के अध्यक्ष नोपानी के मुताबिक जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से हमें इसकी इजाजत नहीं दी और पुराने स्थान यानी ठाकुरबाड़ी में ही रामलीला का मंचन करने को कहा. पटना पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यूथ हास्टल के आवंटन से भी इंकार कर दिया. नोपानी ने बताया कि ज़िला प्रशासन का आदेश मिलने तक काफी देर हो चुकी थी और वृंदावन से आने वाली टीम दूसरी जगह रामलीला करने चली गई.
कमल नोपनी ने बताया कि इस बार गांधी मैदान में भव्य तरीके से रावण वध का आयोजन किया जाएगा. इस बार के कार्यक्रम में रावण की ऊंचाई भी 5 फीट बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि कोलकाता के इस बार के आयोजन में कोलकाता के कलाकार आतिशबाजी करेंगे. दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि अगले साल यानी 2020 में पटना में भव्य तरीके से रामलीला का मंचन होगा.
पटना में पिछले तीन साल से रामलीला का आयोजन कदमकुआं स्थित नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में किया जा रहा था. रामलीला के मंचन को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार आयोजकों ने गांधी मैदान में रामलीला के आयोजन का प्रस्ताव था लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
Comments are closed.