यह कदम राज्य सरकार के लिए कहीं-न-कहीं आत्मघाती साबित होगा !
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झाविमो के केन्द्रीय प्रवक्ता योगेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि बकोरिया कांड के बाद पिपरवार के मो0 सलमान शूटआउट मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई जांच के आदेश ने राज्य सरकार, पुलिस महकमे व सीआईडी जैसी जांच एजेंसी की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। किसी भी प्रदेश की सरकार के लिए यह शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। जब सारे मामलों की जांच करने में राज्य की पुलिस व राज्यस्तरीय जांच एजेंसियां यूं ही असक्षम साबित होंगी या उनके द्वारा हुई जांच पर लगातार उंगली उठने लगे तो सरकार का पहला दायित्व होता है कि उस विश्वसनीयता को बरकरार रखना। राज्य सरकार पूरी ईमानदारी से सीबीआई जांच में सहयोग करे। सूचना है कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने का मन बना रही है। यह कदम राज्य सरकार के लिए कहीं-न-कहीं आत्मघाती साबित होगा। अगर मुठभेड़ फर्जी नहीं है तो राज्य सरकार सीबीआई जांच से घबरा क्यों रही है। सीबीआई जांच होने पर दूध का दूध व पानी का पानी सामने आ जायेगा। सरकार को तो एक कदम और बढ़कर सीबीआई जांच की स्वागत करनी चाहिए, ऐसा नहीं करने पर राज्य की जनता में संदेह होना लाजिमी है कि कहीं-न-कहीं कुछ गड़बड़ है। राज्य के डीजीपी पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। सरकार को इस पर अविलंब संज्ञान लेने की जरूरत है। डीजीपी का यह बयान भी बचकाना है कि राज्य से नक्सलवाद समाप्ति की ओर है, अब जहां राज्य के सीएम सहित कई आला अफसर को ही नक्सली खुला पत्र जारी देकर मारने की चुनौती दे रहे हैं वहां डीजीपी का दावा कितना सच होगा, आसानी से समझा जा सकता है।
Comments are closed.