City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान के इस बयान से एनडीए में हलचल, सपा-बसपा को बता दिया है मजबूत गठबंधन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चिराग पासवान के इस बयान से एनडीए में हलचल, सपा-बसपा को बता दिया है मजबूत गठबंधन

सिटी पोस्टः बीजेपी को लगातार कई नसीहत देने वाले लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नयी नसीहत दे दी है। दरअसल चिराग पासवान ने बीजेपी को एनडीए को कुनबा मजबूत करने की सलाह दी है। चिराग ने यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को मजबूत गठबंधन भी बता दिया है। चिराग पासवान के इस बयान के बाद जाहिर तौर पर एनडीए में हलचल तेज होगी। इससे पहले चिराग पासवान नोटबंदी को लेकर बीजेपी से सवाल पूछकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं साथ हीं चिराग पासवान ने बीजेपी को राम और हनुमान जैसे मुद्दो से दूर रहने की सलाह भी बीजेपी को दी थी। चिराग पासवान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि-‘ चुनावी रणनीति के लिहाज से बसपा-सपा गठबंधन एक मजबूत गठबंधन है। चुनौती देने के लिए एनडीए को भी अपना कुनबा मजबूत करना चाहिए ताकि यूपी की जनता ऐसे गठबंधन को मुंहतोड़ जवाब दे सके।

हांलाकि अपने दूसरे ट्वीट में चिराग पासवान ने सपा-बसपा पर निशाना भी साधा है। चिराग पासवान ने लिखा कि-‘ बसपा-सपा का यह गठबंधन आय से अधिक सम्पत्ति के मालिकों के बीच हुआ एक समझौता है। उत्तर प्रदेश में पिछले 29 साल से लगभग इन दो दलों की हीं सरकार रही है, जिसमें यूपी के लोगों को रोजगार की तलाश में व बढ़ते अपराध के कारण सबसे ज्यादा पलायन करना पड़ा है।’ जाहिर है यूपी में सपा-बसपा की दोस्ती से देश की राजनीति में खासी हलचल है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.