City Post Live
NEWS 24x7

सिर्फ तेजप्रताप नहीं, राजद के इन नेताओं के पर कतरने की तैयारी है! जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिर्फ तेजप्रताप नहीं, राजद के इन नेताओं के पर कतरने की तैयारी है! जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

सिटी पोस्ट लाइवः वैसे तो यह कयास लोकसभा चुनाव के बाद से हीं शुरू हो गये थे कि चुनाव के दौरान तेजप्रताप यादव की जो भूमिका रही है उससे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में बड़ी नाराजगी है यहां तक कि पार्टी के कर्ता-धर्ता तेजस्वी यादव भी बेहद नाराज हैं और तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। तेजस्वी यादव चुनाव के बाद जब लंबे अज्ञातवास पर चले गये और पार्टी के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से दूरी बना ली तो राजनीतिक गलियारों में यह कयास भी टहलने लगे कि तेजस्वी यादव ने लालू के सामने शर्त रख दी है कि तेजप्रताप पर कार्रवाई होगी तभी वह पार्टी में दुबारा सक्रिय होंगे, हांलाकि यह कयास हीं रहे इसकी पुष्टि नहीं हो पायी लेकिन अज्ञातवास से लौटने के बाद पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग हुई उसमें तेजस्वी ने जो कहा उससे स्पष्ट था कि तेजप्रताप यादव का बागी मिजाज अब वो बर्दाश्त करने वाले नहीं है।

तेजस्वी ने उस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे को लेकर कहा था कि पूर्वें शायद किसी पार्टी के इकलौते अध्यक्ष होंगे जो गाली सुनकर भी अपना काम करते रहे हैं और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करते रहे हैं। जाहिर तौर पर यह तंज था तेजप्रताप यादव के लिए क्योंकि हाल के दिनों में तेजप्रताप यादव और रामंचद्र पूर्वे के बीच कैसी ठनी रही है यह सब जानते हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की उसी बैठक में यह संकेत दे दिया गया कि अब तेजप्रताप यादव को किनारे लगा दिया गया है और उनका नप जाना तय है क्योंकि यह एलान कर दिया गया कि तेजस्वी यादव राजद के एकमात्र नेता हैं यानि आरजेडी में वन मैन शो हीं चलेगा। रही सही कसर भाई विरेन्द्र ने पूरी कर दी। भाई विरेन्द्र ने स्पष्ट कहा कि पार्टी में लालू-राबड़ी के अलावा एक हीं सर्वमान्य नेता हैं तेजस्वी यादव इसके अलावा और कोई नेता नहीं है। उन्होंने तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिये।

जाहिर है तेजप्रताप यादव का पर कतरने की तैयारी चल रही है और तेजप्रताप यादव के साथ उन नेताओं के पर भी कतरे जा सकते हैं जिन्होंने तेजप्रताप यादव का साथ दिया है। हांलाकि पार्टी के प्रमुख नेताओं ने हमेशा तेजप्रताप यादव से कन्नी काटी है और संभवतः ऐसी कार्रवाई के डर से हीं उनके साथ खड़े होने से बचते रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि अगर भाई विरेन्द्र ने यह कहा है कि राजद में एकमात्र नेता तेजस्वी यादव हैं तो मैसेज सिर्फ तेजप्रताप यादव को देने की कोशिश की है या फिर मीसा भारती के लिए भी संकेत है? क्या पार्टी में मीसा भारती की भी भूमिका सीमित कर दी गयी है? स्पष्ट तो कुछ भी नहीं है लेकिन संकेत साफ है कि आरजेडी में तेजस्वी यादव का वन मैन शो शुरू हो चुका है तभी भाई विरेन्द्र सरीखे नेता खुल्लमखुल्ला यह कह रहे हैं कि तेजस्वी हीं सिर्फ आरजेडी के नेता हैं इसके साथ हीं वे तेजप्रताप पर कार्रवाई के संकेत भी दे रहे हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.