सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत फिलहाल बजट सत्र को लेकर गरमाई हुई है. वहीं कल राजद के प्रदर्शन के बाद से विपक्ष में आक्रोश भरा हुआ है. विपक्ष लगातार नीतीश सरकार के खिलाफ नारे लगा रही है. वहीं आज विधान परिषद के बाहर भी एमएलसी द्वारा जबरदस्त हंगामा किया गया. वे आज मुख्यमंत्री नीतीश के नाप की चूड़ी लेकर पहुंच गए हैं और वे उसे नीतीश कुमार को पहनाने पर डटे हुए हैं
बता दें कि, विधानसभा में विधायकों की पिटाई के बाद आज विधान परिषद में भी हंगामा हुआ. विधान परिषद से विपक्ष के एमएलसी ने वॉकआउट करते हुए परिषद के बाहर नीतीश कुमार को होश में आओ के नारे लगाए और एमएलसी चूड़ी भी लेकर आए थे और उनका कहना था कि, ये चूड़ी नीतीश कुमार के नाप की है. हम लोग उनको चूड़ी पहनाएंगे और उसके बाद ही वो विधान परिषद में आयेंगे.
यह भी बता दें कि, आज विधानसभा की कार्यवाही विपक्ष के बिना ही हुई है. विपक्ष ने सदन के बाहर ही अपनी मांगों को लेकर डटे रहने की ठान ली है. साथ ही राजद, कांग्रेस, माले और एआईएमआईएम के सभी विधायक सदन के बाहर ही प्रदर्शन कर रहे है. वे सभी कल हुए हंगामे को लेकर नीतीश कुमार के सामने अपनी मांगों को रखते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Comments are closed.