City Post Live
NEWS 24x7

झामुमो में हेमंत का नेतृत्व स्वीकारने को कोई तैयार नहीं : भाजपा

झामुमो और कांग्रेस पर जमकर बरसे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

झामुमो में हेमंत का नेतृत्व स्वीकारने को कोई तैयार नहीं : भाजपा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में हेमंत सोरेन का नेतृत्व स्वीकारने को कोई तैयार नहीं हैं। सभी नेता आपस में विरोधाभासी बयानबाजी कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने यहां कहा कि एक तरफ हेमंत कहते हैं कि झामुमो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगा तो दूसरी तरफ उनके ही दल के विधायक कुणाल सारंगी कहते हैं कि कांग्रेस के साथ झामुमो कोई गठबंधन नहीं करेगा बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगा। बरनवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन को कोई नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। बरनवाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी पर अध्यक्ष बनने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि राहुल गांधी अब अध्यक्ष बनने से भाग रहे हैं। झारखंड अध्यक्ष भी चुनाव के बाद से गायब हैं। उन्होंने कहा कि सीएनटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन खरीदने के मामले में सोरेन परिवार फंसता नजर आ रहा है। शायद यही सब देखकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अन्य विधायक सोरेन परिवार से किनारा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में पूरा विपक्ष 10-15 सीटों पर ही सिमटकर रह जाएगा और भारतीय जनता पार्टी अपने गठबंधन के साथ बहुमत लाकर प्रदेश में फिर से मजबूत, निर्णायक और विकासोन्मुखी सरकार बनाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.