सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा की झारखंड की ‘ट्विटर सरकार’ के घटक दलों में बड़े मुद्दों पर भारी विरोधाभास है। प्रतुल ने शनिवार को कहा कि जहां एक और कांग्रेस लॉक डाउन को बढ़ाने की मांग कर रही है। वहीं दूसरी ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा व्यापार को खोलने पर बल दे दी है। प्रतुल ने कहा की भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सबसे पहले कपड़ा और जूता के व्यवसाय से जुड़े दुकानों को छूट देने की मांग की थी। जिससे आज झामुमो भी सुर में सुर मिलाने लगी है। लेकिन इसके उलट कांग्रेस पूरे लॉक डाउन के समर्थन में है।
Read Also
झामुमो स्कूलों को फीस माफी देने पर बात कहता हैं हालांकि ये सिर्फ जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होता है। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता निजी स्कूलों को फीस लेने की वकालत कर रहे हैं । जनता भी समझ नहीं पा रही है की सरकार के घटक दल ऐसे विरोधाभासी बयान देकर क्या संकेत देना चाह रहे हैं? यह एक दूसरे पर दबाव की राजनीति बनाने का भी एक तरीका हो सकता है। प्रतुल ने कहा की बिना नीति सिद्धांत के बने गठबंधन में यही होता है। गठबंधन की स्थिति उस ट्रेन की तरह हो गई है जिसके दोनों छोर पर लगे इंजन विपरीत दिशा में ट्रेन को खींच रहे है।
Comments are closed.